शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
हसनगंज(कटिहार):- हसनगंज प्रखंड स्थित कालसर पंचायत के महनौर कला गांव में एक शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने पटना मद्य निषेध कंट्रोल रूम में दूरभाष के माध्यम से दर्ज करवाई अपनी शिकायत, मौके पर दर्ज शिकायत पर हसनगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराबी मुकेश कुमार पिता स्वर्गीय फुलेश्वर यादव को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसको लेकर थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि महनौर कला गांव से रीता देवी पति मुकेश कुमार यादव ने मध निषेध विभाग पटना में शिकायत दर्ज करवाई है कि मेरे पति शराब पीकर हो हंगामा व गाली गलौज करता है, जिसमें विभागीय निर्देश पर मामले के सत्यापन को लेकर पहुंची पुलिस ने मुकेश कुमार यादव को शराब के नशे में बिच सड़क में गाली गलौज व हंगामा करते देख, शराबी मुकेश कुमार को हसनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई। तत्पश्चात जांचोपरांत मध निषेध अभियान के तहत कांड संख्या 101/21 के तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त आरोपित को जेल भेज दिया।