सारस न्यूज, किशनगंज।
आगामी 10 जून तक केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत का गोल्डन ई-कार्ड बनाया जाएगा। किशनगंज जिले के कुल 10 लाख 46 हजार 501 लाभुकों के निर्धारित लक्ष्य में से शेष बचे लाभुकों का गोल्डन ई-कार्ड बनाने के लिए 6 जून से 10 जून तक आयुष्मान पखवाड़ा की शुरुआत हो रही है। सोमवार से चलने वाले आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान जिले के किशनगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में दो-दो जगहों में शिविर लगाकर सीएससी संचालको के द्वारा शेष बचे सभी लाभुकों का गोल्डन ई-कार्ड बनाया जाएगा। गौरतलब हो कि जिले के वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार कुल 2,17,430 परिवारों को गोल्डन कार्ड देने का लक्ष्य है। वर्तमान में कुल 80 हजार परिवारों को गोल्डन ई-कार्ड बनाया जा चुका है।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सोमवार 6 जून से 10 जून तक आयोजित हो रहे आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर जिले के किशनगंज प्रखंड के भी10 पंचायतों में शेष बचे सभी लाभुकों का गोल्डन ई- कार्ड बनाया जाएगा। प्रखंड स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने और वितरण की देखरेख प्रखंड स्तर पर कार्यरत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर लाभुकों को चह्निति करने के लिए प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं आशा कार्यकर्ता और जीविका के अधिकारी और कर्मचारी को लाभुकों की सूची सौंप दी गई है। साथ हीं, इस कार्य में आईसीडीएस की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका से भी लाभुकों को चिन्हित करते हुए गोल्डन कार्ड बनवाने और वितरण करने में सहयोग की अपील की गई है। वही जिला पदाधिकारी ने किशनगंज प्रखंड वासिओ से अपील करते हुए कहा है कि जिन्होंने गोल्डन ई- कार्ड नहीं बनवाया है, वे अपने निकटवर्ती शिविर में पहुँच कर कार्ड अवश्य बनवा ले।
