बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर में शुक्रवार की दोपहर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके डेमार्केट चौक पर बैंक से 60 हजार रुपये निकासी कर घर वापस जा रहे शिक्षक को बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया। एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने शिक्षक से रुपये भरा थैला छीना और धोबीपट्टी की ओर फरार हो गए।
घटना के बाद बहादुरगंज निवासी पीड़ित शिक्षक नरेश दास ने शोर मचाते हुए बदमाशों का दौड़ते हुए पीछा भी किया। इस क्रम में लड़खड़ा कर बीच सड़क पर गिर जाने से वे घायल भी हो गए। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर डयूटी बजा रहे पुलिसकर्मियों को घटना की भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस पीड़ित शिक्षक से पूछताछ कर और घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने बेटे के इलाज के लिए गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 60 हजार रुपये की निकासी की थी। रुपये को एक बैग में डालकर वे ई-रिक्शा से डेमार्केट चौक पहुंचे। डेमार्केट में फूल लेने के लिए वे जैसे ही ई रिक्शा से नीचे उतरे वैसे ही बाइक सवार बदमाश ने धक्का मारा और झपट्टामार कर हाथ से बैग छीना और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा छीने गए बैग में 60 हजार रुपये सहित पासबुक, चेक बुक, स्कूल के अन्य कागजात भी थे।