शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने दिल्ली में आयोजन ग्रामीण विकास संबंधित संसदीय स्थाई समिति की बैठक में भाग लिए। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी के साथ अन्य वरीय अधिकारियों भी मौजूद रहे जिसने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चर्चाएं हुए।आप को बता दे कि किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद को ग्रामीण विकास भारत सरकार के कमिटी के सदस्य भी है और बैठक के दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग संचालित योजनाओं को चलाने की मांग किया उनका कहना है कि वही जिस संसदीय क्षेत्र से चुने गए है जिसमे ज्यादा इलाका ग्रामीण क्षेत्रों का है जो बिहार राज्य सहित देश के पिछड़ा इलाको में शुमार है जिनका विकास काफी जरूरी है औऱ अगर ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं को इस क्षेत्रों में धरातल पर उतारा जाए से इस क्षेत्रों का विकास हो सकेगा।