Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

घर के सदस्यों को बंधक बनाकर चाकू का भय दिखाकर लूटकर भागने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jul 27, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज पोठिया थानान्तर्गत बड़ा सुगाही में अबु अंजला के घर दो मोटरसाईकिल पर सवार पाँच से छः अपराधकर्मियों द्वारा घर के सदस्यों को बंधक बनाकर चाकू का भय दिखाकर चाँदी का जेवर एवं दुकान के गल्ला में स्थित करीब सात हजार रूपये लूटकर भागने की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना एवं वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन किये। उक्त घटना के संबंध में अबु अंजला के फर्दबयान के आधार पर पोठिया थाना कांड सं0-143/21, धारा-395 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक किशनगंज ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में एक एस0आई0टी0 का गठन किया, जिसमें थानाध्यक्ष, पोठिया, पहाड़कट्टा एवं छत्तरगाछ, सि0 प्रमोद कुमार एवं सुमित कुमार तकनीकी शाखा शामिल थे।उक्त टीम ने आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए वादी के द्वारा बताये गये हुलिया से मिलता-जुलता ग्राम-सैठाबाड़ी के कादिर को पकड़ा गया एवं उनसे सख्ती से पूछताछ की गयी, तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए इस घटना का मास्टर माइंड परवेज आलम ग्राम-सैठाबाड़ी के बारे में बताया, कादिर ने बताया कि यह राजमिस्त्री का काम करते हैं, वादी के द्वारा नया घर बनाने हेतु कादिर से ही घर का नक्शा बनवाया था। इस काम के लिए कई बार कादिर वादी के घर आता-जाता था। इसी क्रम में कादिर द्वारा परवेज आलम से बोला गया कि वादी पैसा वाला है, उसके घर में पैसा एवं अच्छा खासा जेवर है, जिसपर परवेज बोला कि तुम लाईनर का काम करो, हम आदमी बुलाकर उसके घर में लूटपाट करेंगे। योजनानुसार घटना के दिन समय रात्रि करीब 08:45PM बजे दो बाइक पर सवार छः अपराधकर्मी वादी के घर पेट्रोल लेने के बहाने पहुँचे एवं एक लीटर तेल का 80 रूपये दिया, परन्तु वादी द्वारा बीस रूपये की और मांग की जाने लगी, इसी में तू-तू, मैं-मैं वादी एवं अपराधियों के बीच हुआ। इसी के बहाने चार अपराधकर्मी वादी के घर में प्रवेश एवं दो बाहर में निगरानी करने लगे, अपराधियों द्वारा घर में मौजूद सदस्यों के साथ मारपीट एवं चाकू का भय दिखाकर बंधक बनाते हुए दुकान का गल्ला में रखे करीब 500 रूपये एवं चाँदी का एक डरकस एवं बच्चे के हाथ का चाँदी का बाला, दो मोबाईल फोन एवं पाँच लीटर प्लास्टिक का जरकीन में रखा डीजल लेकर भाग गये। पूछने पर बताये कि इन्हें एक हजार रूपये परवेज के द्वारा दिया गया। कादिर के निशानदेही पर परवेज आलम एवं मुस्फीक को गिरफ्तार किया गया एवं पकड़ाये तीनों अपराधकर्मियों की निशानदेही पर नकद 1850 रूपये चाँदी का दो बाला प्लास्टिक का जरकीन एक पल्सर मोटरसाइकिल दो मोबाईल
बरामद किया गया। पकड़ाये तीनों अपराधियों की पहचान वादी एवं उनके परिजनों से कराई गई है। पूछताछ में पकड़ाये अपराधियों ने घटना में शामिल अपने अन्य सदस्यों का नाम बताया जिनके विरूद्ध छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में शामिल अनवर जावेद अंसारी, अनु0पु0पदा0, पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार, थानाध्यक्ष,पु0अ0नि0 आरिज एहकाम,थानाध्यक्ष पु0अ0नि0 सरोज कुमार, स0अ0नि0 मनोज थापा
स0अ0नि0 श्याम नारायण सिंह, दोनों पुलिस पिकेट चिचुआबाड़ी
सि0 प्रमोद कुमार एवं सुमित कुमार दोनों तकनीकी शाखा इत्यादि जवान शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!