सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को समाहर्त्ता किशनगंज श्रीकांत शास्त्री के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में वीसी द्वारा जुड़े सभी अंचलाधिकारियो के साथ राजस्व कार्यों तथा नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार ने ऑनलाइन म्यूटेशन, रिकॉर्ड ऑफ़ राइट डिजिटाइजेशन, लगान वसूली आदि समेत आवंटित सर्टिफिकेट (नीलाम पत्र) केस में वसूली व निष्पादन की समीक्षा की। सभी उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। नीलाम पत्र वाद की समीक्षा में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निदेशित किया गया की नीलाम पत्र वाद की सुनवाई कर वाद का निष्पादन कराएं तथा नियमित रूप से रजिस्टर 10 से रजिस्टर 09 का मिलान करवाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 -20 अप्रैल) के तहत अग्निशाम पदाधिकारी ने जिलाधिकारी समेत उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अग्निशाम बैच लगाया और अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु संदेश दिया गया। उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, वीसी के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
