Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हारे हुए मुखिया प्रत्याशी ने विवादित जमीन पर किया कब्जा

Dec 7, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बाहर से 07 असामाजिक तत्व को बुलाकर किया बवाल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष किशनगंज द्वारा जिले में अपराध के रोकथाम एवं अवैध शराब के विरूद्ध दिये गये सख्त निर्देश के आलोक में जिलान्तर्गत विभिन्न थानों में प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई/छापामारी का आयोजन लगातार किया जा रहा है। छापामारी/कार्रवाई में थानों द्वारा अपराधियों एवं अवैध शराब का सेवन/कारोबार करने वालों पर अपराधियों की गिरफ्तारी/शराब की बरामदगी की गयी है।

पोठिया थानान्तर्गत ग्राम माटीगाड़ी तैयबपुर में मुखिया पद से हारे हुए प्रत्याशी अबुताह द्वारा एक विवादित जमीन पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से बाहर से 07 असामाजिक तत्वों को बुलाकर एकाएक विवादित जमीन पर हल जुताकर बीज बोने लगे, जिसपर स्थानीय ग्रामीण मनजर आलम एवं अन्य लोगों द्वारा उक्त कार्य को करने से मना किया और कहें कि इस जमीन पर करीब 8 वर्षों से न्यायालय में केस चल रहा है तथा बाहरी आदमी को बुलाकर जमीन पर अवैध कब्जा क्यों कर रहे हैं।इसी बात पर मुखिया पद के हारे हुए प्रत्याशी अबुताह द्वारा बाहर से बुलाये असामाजिक तत्वों द्वारा एकाएक लाठी-डंडा एवं चाकू से मनजर आलम एवं अन्य ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से 05 ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल बन गया तथा आसपास के सभी ग्रामीण उग्र हो गये। ग्रामीणों द्वारा विवादित जमीन में बाहर से आये लोगों एवं अबुताह को खदेड़ दिया। गाँव में दंगा का माहौल बनने लगा, इसकी सूचना पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार, थानाध्यक्ष, पोठिया को मिली। पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार, थानाध्यक्ष, पोठिया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उग्र भीड़ को शांत कराया गया तथा अबुताह सहित सभी 07 बाहरी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सभी 08 अभियुक्त यथा के विरूद्ध पोठिया थाना कांड सं0-231/21, दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

दिघलबैंक थाना कांड सं0-134/21, धारा-30(ए)/37(बी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के प्रा0अभि0 होपेन मूर्मू को 05 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ठाकुरगंज थाना कांड सं0-154/21, धारा-341/323/324/325/ भा0द0वि0 के प्रा0अभि0 निरमता मंडल एवं थाना कांड सं0-155/21, धारा-341/323/379/307 भा0द0वि0 के प्रा0अभि0 शंकर चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अलावे छापामारी के क्रम में 05 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। अनुसूचित जाति/जन जाति थाना कांड सं0-08/21, के अप्रा0 अभि0 जैनुलहक को छत्तरगाछ बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। किशनगंज थानान्तर्गत थाना कांड सं0-593/21, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 विनोद चौहान, 2.थाना कांड सं0-592/21,धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 में मद्यनिषेध आसूचना केन्द्र से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रा0अभि0 विक्की कुमार के घर पर छापामारी कर 1 लीटर 290 एम0एल0 विदेशी शराब एवं एक मोबाईल फोन के साथ तथा
3.थाना अप्राथमिकी सं0-26/21, धारा-109 द0प्र0सं0 के अप्रा0अभि0 विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सुखानी थाना कांड सं0-26/21, धारा-394 भा0द0वि0 के अप्रा0 अभियुक्त नाजिर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पोठिया थानान्तर्गत ग्राम पामल आदिवासी टोला में छापामारी के क्रम में घण्टी किस्कु तथा मुंशी किस्कु के घर से क्रमश 22 लीटर तथा 05 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।पाठामारी थाना कांड सं0-28/21, धारा-30(ए)बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अंतर्गत 03 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!