Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण महाभियान में 44 वैक्सीन सेंटरों में 9000 लोगों को दी जायेगी टीका

Oct 27, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

प्रखंड में  ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को कोविड-19 टीका का फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आगामी 28 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण महा-अभियान चलाया जायेगा। प्रखंड में कुल 44 वैक्सीनेशन सेंटरों में कुल 9000 योग्य लाभार्थियों को कोविड19 का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज परिसर में आशा फेसिलेटरों व स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों के साथ आयोजित बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा उक्त बातों की जानकारी दी। उन्होंने इस टीकाकरण में 19 से 21 अक्तूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में कराये गये महा सर्वे के आलोक में मेगा कैम्प में टीकाकरण से वंचित लोगों के शतप्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस महा अभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों  व कर्मियों को निदेशित भी किया गया है । उन्हें बताया कि किसी भी स्थिति-परिस्थिति में प्रखंड ठाकुरगंज के एक भी लोग कोविड वैक्सीन से वंचित नहीं रहें और शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो , इसके लिए निर्धारित समय के अनुसार चयनित प्रखंड के 44 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य किया जायेगा। महाभियान के सफल संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं। सभी केन्द्रों में एएनएम वैक्सीनेटर, वेरिफायर  पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।साथ ही वैक्सीन, सिरिंज, डाटा ऑपरेटर, मेडिकल स्टॉफ आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। वहीं इस बैठक में बीएचएम वसंत कुमार, बीसीएम सरिता कुमारी, केयर इंडिया के जिला कॉर्डिनेटर डॉ फैज अहमद व प्रखंड प्रबंधक दिलीप सिंह, आशा फेसिलेटर पिंकी झा, सुनीता देवी, शगुफ्ता बेगम, निरुला दास आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!