बीरबल महतो, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
असम के कोकराझाड़ निवासी एक 21 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसाकर बाघमारा दुबरी निवासी एक व्यक्ति ने बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेडलाइट एरिया में बेच कर जबरन पीड़ित महिला से देह व्यापार का धंधा करने पर मजबूर करने का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के मुताबिक पीड़िता के द्वारा मौका मिलते ही जब असम में अपने परिजनों को दूरभाष के जरिये घटना की जानकारी दी तब पीड़िता से प्राप्त सूचना पर पीड़िता के परिजन बहादुरगंज थाना पहुंचे और परिजनों ने सभी बातों को बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार के समक्ष रखा।पीड़िता के परिजनों से मिली सूचना के आधार पर डीएसपी की निगरानी में बनी पुलिस की एक टीम ने बहादुरगंज रेडलाइट एरिया में छापेमारी की। जहां से उस पीड़िता को पुलिस ने बरामद करने सफलता पाई और मौके से एक व्यक्ति को भी बहादुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोवर हुसैन पिता मोहम्मद अली बाघमारा दुबरी थाना फ़क़ीरगंज निवासी के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी मनोवर हुसैन ने पुलिस के समक्ष बताया है कि पीड़िता को वह असम के कोकराझार गांव से भगाकर शादी कर उसे लेकर बहादुरगंज रेडलाइट एरिया में लाकर रखा और उससे देह व्यापार करवाने लगा। इस बावत बहादुरगंज
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता एवं गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही देह व्यापार के धंधे में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाकर उनके विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बताते चलें कि विगत कुछ दिनों पूर्व भी असम से एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर बहादुरगंज रेड लाइट एरिया में बेचकर जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था। तभी असम पुलिस एवं बहादुरगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उक्त लड़की को भी पुलिस के द्वारा बरामद कर पीड़िता को उसके घर भेजवाया गया था।