शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज(किशनगंज) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठाकुरगंज नगर इकाई के नगर मंत्री राहुल पासवान के नेतृत्व में छात्र व जनहित में ठाकुरगंज नगर पंचायत में अतिरिक्त आधार केंद्र खोलने हेतु मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी को मांग पत्र सौंपा गया। नगर मंत्री राहुल पासवान ने कहा कि नगर पंचायत ठाकुरगंज में अतिरिक्त आधार केंद्र खोलने से वंचित छात्र व जनता को लाभ मिलेगा। सभी समय पर आधार कार्ड बना सकेंगे एवं प्रखंड कार्यालय के आधार केंद्र में बढ़ रही भीड़ की भी कमी होगी। प्रखंड के लोग को भी लाभ होगा। इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की नगर पंचायत की पहल पर इसके पूर्व भी समुदाय भवन में एक आधार केंद्र भी खुली। दूसरी केंद्र खोलने का भी प्रयास करेंगे।
मौके पर विधार्थी परिषद् कार्यकर्ता प्रियांशु कुमार झा, रोहित कुमार राय, संदीप कुमार, सूरज कुमार चौधरी, आकाश कुमार राय, रोशन कुमार साह, आदि उपस्थित थे।
