बुधवार को चुरली पंचायत के बालेश्वर फॉर्म के समीप बसे आदिवासी टोला में एम्मेनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन एवं फ्रीविल बैपटिस्ट ट्रस्ट सोसाइटी सोनापुर द्वारा विशेष रूप से ग्रामीण समुदायों में सुरक्षा किट का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ ओमप्रकाश भगत के द्वारा किया गया।इस दौरान विशेष रूप से आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच स्थानीय भाषाओं में गीत और संदेशों के माध्यम से कोविड19 के गाइडलाइन का पालन तथा वैक्सीनेशन के लिए समुदायों के बीच माइकिंग भी की गई। इस दौरान सबों के बीच सुरक्षा किट बांटी गई जिसमें मास्क, हैंड सैनेटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन वितरित किए गए। इसके साथ साथ संस्था के द्वारा नगर पंचायत के वार्ड नं चार,लोधाबाड़ी व बालेश्वर फॉर्म के समीप आदिवासी टोला में सोडियम हाइपो क्लोराइड के घोल से स्प्रे कर सैनिटाइज किया गया। इस दौरान सीओ ओमप्रकाश भगत ने सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की भी अपील की।
कोविड19 के संबंध में लोगों को बताते हुए अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी भी बरकरार हैं। कोविड 19 के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण के प्रभाव को खत्म करने के लिए हमें इसके चेन को तोड़ना जरूरी है,यह सावधानी व जनजागरूकता से ही संभव है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए व कोरोना को हराने के लिए मास्क लगाते रहे। कोविड प्रोटोकाल का ठीक से पालन करें।हाथ धोते रहें। कोविड-19 पर्सन टू पर्सन फैलने वाला वायरस है इसलिए जो लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं,उन्हें भी मास्क के प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। कोई वस्तु छूने के बाद हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।अपनी बारी आने पर कोरोना के टीके जरूर लगाए।
संस्था के आपदा समन्वयक सुभाष दास ने कहा किसुभाष दास ने बताया कि बुधवार को करीब 600 परिवारों के बीच सुरक्षा किट बांटे गए हैं।सुरक्षा किट में दिए गए मास्क का निर्माण संस्था के किशोरी बालिका समूह के द्वारा बनाई गई हैं जो काशीबाड़ी(दल्लेगांव), मैगलडांगी व बाखोटोली(भोगडाबर), हाथीडुबा (बेसरबाटी) तथा बन्दरबाड़ी (भातगांव) में संचालित है।उन्होंने कहा कि इस दौरान चुरली पंचायत के भैंसलोटी गांव में पाए गए एक कोरोना पोजोटिव व्यक्ति के घर सहित इसके आसपास क्षेत्र को सैनेटाइज्ड किया गया है ताकि इसका प्रभाव अन्यत्र न पड़े। कोरोना महामारी जानलेवा है, लेकिन बचाव व सावधानी के साथ इसको हम फतह कर सकते हैं। जिससे बचने के लिए मास्क पहनने के अलावा सभी एहतियाती उपायों का पालन करना भी बहुत जरूरी है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के साजिद आलम,साहेब सोरेन, प्रकाश दास, ज्योति बोनिक,सिलास मुर्मू, राफेल सोरेन, जेहिसकेल टुडू आदि ने महत्ती भूमिका निभाई।