बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शनिवार को प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस पर आयोजित क्रिसमस पर्व के अवसर पर किशनगंज जिला के बाल एवं बालिका गृह में रह रहे 12 बच्चे एवं 48 बच्चियों को ठाकुरगंज नगर स्थित भातढाला पार्क का मनोरंजन परिभ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चे एवं बच्चियों ने पार्क में मौजूद चिल्ड्रन जिम का भरपूर आनंद उठाया। बालिका गृह के बच्चियों ने अंताक्षरी गेम सहित कई तरह सामूहिक मनोरंजक गेम में भाग ली। आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कवि प्रिया ने बाल एवं बालिका गृह के बच्चे व बच्चियों के साथ मिलकर सभी मनोरंजक गतिविधियों में स्वयं शामिल को होकर इनका मनोरंजन कराया। खेलकूद व मनोरंजन गतिविधियों के बाद सभी को सात्विक व पौष्टिक भोजन कराया। साथ ही बच्चों ने भी कई प्रकार के झूलों व लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ बच्चों ने पार्क की सुंदरता व हरियाली, पार्क में स्थित पोखर की स्वच्छ जल, रोज गार्डेन, औषधि गार्डेन, रॉक गार्डन आदि को देख काफी हर्षित हुए। उक्त मनोरंजन परिभ्रमण कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी, बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सुमित कुमार, नगर पंचायत ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, एएसआई उदय शंकर सिंह आदि सहित विभागीय कर्मियों ने भी भोजन ग्रहण किया।

इस मनोरंजन परिभ्रमण कार्यक्रम के संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई किशनगंज के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने बताया कि क्रिसमस के अवसर तथा डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर बाल एवं बालिका गृह किशनगंज के आश्रित बच्चे एवं बच्चियों को भातढाला पार्क का रिफ्रेशमेंट के उद्देश्य से भ्रमण कराया गया। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास होता है। बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने हेतु बच्चों को अपने क्षेत्र के ऐसे स्थानों पर परिभ्रमण पर ले जाया जाता है। इससे बच्चों को अपने क्षेत्र के विषय में काफी कुछ सीखने को भी मिलता है, साथ ही साथ बच्चे तरोताजा भी हो जाते हैं। वहीं परिभ्रमण के उपरांत बालक व बालिकाओं के बीच चॉकलेट बांटी गई। अंत मे बच्चों के द्वारा केक कटवाया गया। उसके बाद बच्चे अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर वनकर्मी सत्येंद्र पासवान, बबलू कुमार, आईसीडीएस के जिला लेखपाल राजीव रंजन, डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार, सांख्यिकी सहायक दीपक कुमार,सांख्यिकी, नगर महिला पर्यवेक्षिका जयंती दास, नपं ठाकुरगंज के कनीय अभियंता मो शहंशाह आलम व कुंदन कुमार आदि सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
