विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के सखुआडाली पंचायत के ननकार गांव में बंद ;पड़े घर में बुधवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से एक घर जलकर खाक हो गया। अगलगी की इस घटना के कारण गृह स्वामी को काफी नुकसान पहुंचा। उक्त अगलगी की घटना के संबंध में सखुआडाली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो राजा ने देते हुए कहा कि ननकार गांव के निवासी मो. शमीम अख्तर एक शादी समारोह में अपने परिजनों के साथ बाहर गए हुए थे कि बुधवार की देर रात्रि करीब दस बजे उसके घर में अचानक आग की लपटे देखकर आसपास के लोगो ने इसकी सूचना उन्हें दी। इसकी सूचना तुरंत ठाकुरगंज पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगो व ठाकुरगंज थाने की दमकल कर्मियों के सहयोग से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन आग लगने से घर में रखे कीमती पलंग, खाना के समान, कपड़ा संग जमीन के कागजात जलकर राख हो गया। जिसकी अनुमानित नुकसान डेढ़ लाख के करीब बताया जा रहा है। वहीं इस अगलगी की घटना की सूचना गुरुवार की सुबह सीओ ओमप्रकाश भगत को दी गई थी। वहीं अंचल अधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी अजय कुमार सिंह द्वारा अगलगी से हुई क्षति की रिपोर्ट सीओ को दी गई है। इस संबंध में सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि नियमानुसार जो मुआवजा देने का प्रावधान होगा वो पीड़ित को दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पीड़ित गृह स्वामी द्वारा उसके घर में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की वारदात की सनहा ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराया गया है।
