बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के 21 पंचायतों में आठवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन कार्य बुधवार को संपन्न हो गया। ठाकुरगंज प्रखंड में कुल 2366 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि प्रखंड ठाकुरगंज में पंचायत चुनाव को ले विभिन्न पदों के लिये 2366 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। मुखिया पद के लिए 142 , सरपंच पद के लिए 130 , पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 162, वार्ड सदस्य पद के लिए 1244 और पंच पद के लिए 688 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर को पूरा बैरिकेडिंग कर दिया गया था। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों को दिक्कत ना हो इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए थे। ज्ञात हो कि प्रखंड ठाकुरगंज में आगामी 24 नवंबर को होने वाले चुनाव में मुखिया पद पर 21, सरपंच पद पर 21, पंसस पद पर 29, पंच पद पर 299 तथा वार्ड सदस्य पद पर 299 कुल 669 पदों पर चुनाव होना है जिसमें कुल 1.67 लाख मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को स्कूटनी, 01 नवंबर को नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह का आबंटन कराया जाएगा।