ठाकुरगंज पाठामारी में नियाज़ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाठामारी में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उक्त हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर आसिफ सईद, डॉक्टर दीप्ति साहू एवं डॉक्टर मासूम रिज़वी वह डॉक्टर द्वारा लगभग 350 से अधिक मरीजों का निःशुल्क जांचकर दवाईयों का वितरण किया गया। जिसमें महिला, पुरुष एवं बच्चों के स्वास्थ की जांच की गई। शिविर में महिलाओं की अधिक संख्या रहीं। मौके पर डॉक्टर आसिफ सईद ने बताया की सुविधानुसार लोगों की ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य सामान्य स्क्रीनिंग की भी नि:शुल्क सुविधा प्रदान की गई। इस दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करवाई गई। डॉ सईद ने इस मौके पर बताया कि इस अति पिछड़े इलाके में अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग हैं। नियाज हॉस्पिटल की स्थापना लोगो की सेवा करने के लिए भी की गई है। हॉस्पिटल का उद्देश्य है कि गरीब से गरीब लोगों तक वे अपनी सेवा कर सके। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर प्रखंड व ग्रामीण इलाकों में भी लगाया जाना है और लोगो के बीच अच्छे से अच्छे चिकित्सक ले जाकर जांच के बाद मुफ्त दवा दिए जाने का लक्ष्य है। इस मौके पर हॉस्पिटल के कर्मी भी मौजूद थे ,और डॉक्टर दीप्ति साहू ने कहा कि वे कोविड का टीका ले चुके हैं टीका लेने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए टीका लेना ही एक मात्र उपाय है टीका लेने से किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं होती है।
