बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण को लेकर नगर पंचायत पौआखाली के कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सर्वेक्षण से जुड़े कर्मियों को सर्वे कार्य को कुशलतापूर्वक करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। मौके पर नगर पंचायत पौआखाली के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी रामबिलास दास मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर पंचायत अन्तर्गत आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य सम्बन्धित कर्मी मौके पर मौजूद रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी देते हुए प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ताड़ी के उत्पादन एवम बिक्री से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है ताकि ऐसे सभी परिवारों को नीरा परियोजना सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ा जा सके। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रखंड एवम नगर पंचायत में नोडल पदाधिकारी का गठन कर सर्वेक्षण कार्य को तय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसी आलोक में शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण समिति में नपं अन्तर्गत सभी आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, विकास मित्र एवम थाना के चौकीदार शामिल हैं। सभी सम्बन्धित कर्मियों को सर्वे प्रपत्र देकर 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। वहीं इस मौके पर अहमद हुसैन उर्फ लल्लू सहित अन्य लोग भी मौके पर मौजूद रहे।