बीरबल महतो, सारस न्यूज, किशनगंज।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसिया में कोविड 19 टीकाकरण हेतु 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लिए शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें उक्त 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को टीका दिया गया।
इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण किया जाना है, जिसको लेकर विद्यालय में शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 80 बच्चों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि देश में कोविड-19 से सुरक्षा के मद्देनजर टीकाकरण ही बचाव का बेहतर विकल्प है। इसलिए सरकार ने बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए 15 से 18 आयुवर्ग के लिए भी टीकाकरण शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी चलता रहेगा।
इस मौके पर महेंद्र प्रसाद, मो0 इस्माइल, बिमल किस्कु, पिंटू सिन्हा, हरदेव नारायण सिंह, आशुतोष उपाध्याय, पुतली देवी, मिना देवी, निधि, सुषमा कुमारी, शिवशंकर पासवान आदि शिक्षकों सहित टीकाकर्मी मौजूद रहे।
