शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज: पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु किशनगंज जिला में सात चरणों में मतगणना की तिथि निर्धारित है।दशम और अंतिम चरण अन्तर्गत कोचाधामन प्रखंड का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के दिशा निर्देशन में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।कोचाधामन प्रखंड का मतगणना दिनांक 10.12.2021 एवं 11.12.2021 को कृषि उत्पादन बाजार समिति ,पुलिस लाइन में सम्पन्न होगी। मतगणना सुबह 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगी जो निर्वाची पदाधिकारी(पं)-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/ निर्वाची पदाधिकारी(जि.प) -सह- अनुमंडल पदाधिकारी की देख-रेख में निर्दिष्ट टेबुलों पर होगी। सभी पद के लिए अलग अलग काउंटिंग हाल निर्धारित है। सभी निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी/प्राधिकृत पदाधिकारी/मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना कर्मी को पूर्णतः स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतगणना कार्य कराने का निर्देश दिया गया है तथा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश निर्गत कर दिया गया है। विदित हो कि कोचाधामन प्रखंड में सभी 6 पद हेतु मतदान 08 दिसंबर को संपन्न हुआ था।सभी ईवीएम और मतपेटिका त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा में बाजार समिति स्थिति बज्र गृह में रखे गए है। गौरतलब है कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 हेतु पाटकोई कला पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन में मतदान केंद्र संख्या 226 पर पंचायत समिति सदस्य पद के मतदान के दौरान तकनीकी त्रुटि के कारण पुनर्मतदान के लिए निर्वाची पदाधिकारी की अनुशंसा पर राज्य निर्वाचन आयोग को जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पं) सह जिलाधिकारी किशनगंज के द्वारा पुनर्मतदान हेतु प्रेषित अनुरोध के आलोक में दिनांक 10 दिसंबर को पुनर्मतदान कराने का निर्देश आयोग से प्राप्त हुआ है।मतदान के बाद मतगणना भी उसी दिन होना है।आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।पोलिंग पार्टी ,सेक्टर व अन्य मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश के साथ बूथ के लिए रवाना किया गया।
