बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज
सोमवार की संध्या मालदा सिलीगुड़ी ड़ेम्यु पैसेंजर ट्रेन में एक पुरुष का जला हुआ शव बरामद हुआ। शव को बरामद कर ठाकुरगंज स्टेशन में उतारा गया है। शव काफी जला हुआ पाया गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी द्वरा ट्रेन से जले शव को उतारा। जीआरपी शव को अपने कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त व घटना के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। वही शव के ट्रैन में मिलने के बाद स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
जानकारी के अनुसार इस्लामपुर के समीप एक यात्री ने ट्रेन के डब्बे के शौचालय के पास जला हुआ शव देखा। उसने ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों को इसकी सूचना दी। ट्रैन में सफ़र कर रहे यात्रियों की सुचना पर 07519 मालदा सिलीगुड़ी डेम्यु के ड्राइवर ने इसकी सुचना ठाकुरगंज स्टेशन मास्टर को दी । जिसके बाद ठाकुरगंज स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी को इस बात की सुचना दी और जीआरपी द्वारा जली हुई लाश को ट्रेन से उतारा गया। वही खबर लिखे जाने तक ठाकुरगंज रेल पुलिस न तो अबतक हत्या के कारण का और न ही मृतक की शिनाख्त कर पाई है। ट्रेन में जली हुई लाश मिलने से यात्रियों की सुरक्षित यात्रा पर भी सवाल उठने लगा है। ट्रेनों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं रहने के कारण ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में ट्रेन में यात्रा करना काफी असुरक्षित हो गया है।
रेलयात्रियों के बीच यह सवाल उठ रहा है की आखिर जली हुई लाश ट्रेन में आई कैसे। वहीं जले हुए शव को ठाकुरगंज जीआरपी ने अपने कब्जे में लेकर शव के शिनाख्त में जुट गई है।
