विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के महिला वार्ड में चोरी की घटना से हाहाकार मच गया है। सोमवार सुबह इलाज करा रहे चोरों ने 4 मरीजों के बैग से चार मोबाइल फोन और हजारों रुपये लेकर उड़ा ले गए। घटना के बाद उसी रात नक्सलबाड़ी थाने में मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है मरीजों ने पूरी घटना पर चिंता व्यक्त की है। इलाज करा रहे मरीजों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। अस्पताल की नर्सों व अधिकारी ने कहा कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। हालांकि, मरीजों ने शिकायत की कि रात में अस्पताल में कोई गार्ड नहीं था। आरोप है कि अस्पताल में सीसीटीवी होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर मामले की छानबीन की जायेगी। वहीं इस संबंध में नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी इफ्तिकार उल हसन ने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है अगर शिकायत मिलेगी तो जांच पड़ताल की जायेगी।