खोरीबाड़ी : नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत कुटियाजोत निवासी निताई तंबोली के परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहे थे।लेकिन इनके परिवार के संकट अब दूर होता दिख रहा है।
मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव , जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पापिया घोष और जिला तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष कुंतल राय ने उक्त परिवार से मुलाकात कर सहयोग राशि देते हुए हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान गौतम देव ने पत्रकारों को कहा कि सूचना मिली थी कि कुटियाजोत निवासी निताई तंबोली के चार बेटियां हैं जिसमें उनकी दो पुत्री बीमारियों से ग्रसित हैं। उनकी एक पुत्री सपना तंबोली की पैरों की हालत इतनी गंभीर है कि ठीक से चल फिर नहीं पाती है। उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अपना बायां पैर काटना पड़ सकता है। वहीं सपना की बड़ी बहन सुष्मिता तंबोली भी कुपोषण की शिकार हैं। दुबले-पतले शरीर से कभी-कभी उसके मुंह से खून बहने लगता है। उसे भी एसएसकेएम भी रेफर कर किया गया है। लेकिन उसके घर की स्थिति बेहद खराब के साथ उनके घर में खाने को भी लाले पड़े हुए हैं। जिसके कारण वे अपनी दोनों पुत्रियों का इलाज के लिए कोलकाता ले जाने में सक्षम नहीं है।इसकी सूचना मिलने पर आज उक्त गरीब निताई तंबोली परिवार के घर जाकर 15 हजार और पापिया घोष 6 हजार रुपये के आर्थिक सहायता की है और हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया गया।
भाजपा विधायक ने की मदद : माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन ने उनके परिवार से मुलाकात कर 5 हजार सहयोग किया।
पूर्व विधायक ने की मदद : पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने उक्त परिवार के घर के जाकर मुलाकात कर 10,000 रुपये की सहायता और खाद्य सामग्रियों के तहत चावल, दाल और तेल सौंपा।
प्रधानाध्यापक ने की मदद : नक्सलबाड़ी नंद प्रसाद हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक नीतीश घोष ने उक्त परिवार की 5 हजार का सहयोग राशि दिया।