सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
खोरीबाड़ी : सशस्त्र सीमा बल 41 वीं वाहिनीं रानीडांगा की ओर से भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी कदोमनीजोत समवाय क्षेत्र के गोरंगोजोत प्राइमरी स्कूल प्रांगण में सोमवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय 30 महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम, खेल-कूद सामग्री वितरण, कृषि उपकरण का वितरण तथा निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का उद्घाटन एसएसबी उप महानिरीक्षक अमित कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर एसएसबी रानीडांगा उप महानिरीक्षक अमित कुमार ने कहा एसएसबी जनता के साथ जुड़ाव के अनेक कार्यक्रम आयोजित करती है। हमारा ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा तथा बंधुत्व है। और इन सब की प्राप्ति आपस में मिलकर ही की जा सकती है । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। एसएसबी रानीडांगा उप महानिरीक्षक अमित कुमार, एसएसबी 41वीं वाहिनी सेकेंड इन कमांडेट ओ ओकेंद्र सिंह, सेक्टर रानीडांगा कमांडेट (पशु चिकित्सक) विक्टो साहा, मेडिकल असिस्टेंट कमांडेट चौरसिया, कदोमनीजोत केम्प कमांडर विकास हलदर, एमएस मैनेजमेंट डायरेक्टर विजय सोनाल, दीपक कुमार मीना सहित अन्य अधिकारी, जवान व गणमान्य लोग मौजूद थे।