विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी :भारत- नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी स्थित दूधगेट इलाके से पानीटंकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवती सहित दो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में युवती गीता गिरी (23 वर्ष) और युवक नयान घोष (18 वर्ष) शामिल है। दोनों खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गौरसिंह इलाके के रहने वाले हैं और दोनों भाई-बहन हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को खोरीबाड़ी थाना के पानीटंकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दूधगेट इलाके में उक्त दोनों भाई-बहन की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में दोनों के पास से 340 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने नशीले इंजेक्शन को जब्त करते हुए उक्त भाई-बहन को अपने हिरासत में ले लिया। जब्त किए गए इंजेक्शन में डायजेपम 110 पीस, लुपिजेसिक110 पीस और 120 फेनागर्न इंजेक्शन शामिल है। शुक्रवार को दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है।