शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
विशनपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भी व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाट की साफ सफाई का काम किया जा रहा है। उधर बिशनपुर पंचायत समिति प्रतिनिधि सद्दाम भारती द्वारा बिशनपुर स्थित खखुआ छठ घाट में साफ सफाई सहित छठ घाट तथा घाट में जाने वाली रास्तों को जेसीबी मशीन की माध्यम से उबड़-खाबड़ स्थानो को दुरस्त करवाया गया। जिससे बिशनपुर समिति समदानी भारती के प्रति छठ व्रतियों में उत्साह है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए पंचायत समिति प्रतिनिधि सद्दाम भारती, राजन गुप्ता, मास्टर विजय साह, मास्टर अरूण कुमार ठाकुर, शेरशाह भारती, लालबाबू, शादाब सैफी, पिंटू सहित कई लोग उपस्थित थे।