सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी:- कोयले से लदी एक लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। घटना बुधवार सुबह सिलीगुड़ी – जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी संलग्न अमाईदिघी इलाके की है। बताया गया कि राजस्थान से कोयले से लदी एक लॉरी आज सुबह भूटान की ओर जा रही थी। तभी फुलबाड़ी के अमाईदिघी इलाके में लॉरी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। घटना में लॉरी के सहचालक को मामूली चोट पहुंची है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि फुलबाड़ी इलाके में छोटी सड़क के कारण हादसा बार – बार हो रहा है। दूसरी तरफ, सूचना पर फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक पुलिस व एनजेपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त लॉरी को अपने कब्जे में लिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।