सारस न्यूज, अररिया।
अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने लोकसभा में भारत-नेपाल सीमा सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने का आग्रह किया। उन्होंने इस सड़क को सामरिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भारत और नेपाल दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए, वर्षों से रुके निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग की।
552 किमी लंबी सड़क निर्माण में देरी पर जताई चिंता
सांसद ने बताया कि बिहार में यह सड़क पश्चिमी चंपारण से होकर सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया के सिकटी और किशनगंज के गलगलिया तक जाती है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से 552 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य 2013 में शुरू हुआ था, जिसे 2016 तक दो चरणों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि, अब तक सिर्फ 177 किमी सड़क का निर्माण पूरा हो पाया है, जबकि अररिया सहित लगभग 374 किमी सड़क के कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
निर्माण से होगा सीमावर्ती गांवों का विकास, तस्करी पर लगेगी रोक
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस सड़क का निर्माण सीमावर्ती गांवों के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही, सीमा पार से होने वाली तस्करी पर भी प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित होगा। उन्होंने सरकार से निर्माण कार्य में तेजी लाने और लंबित सड़क परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।
