सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कुशेश्वरस्थान सीट पर पूरे 23 राउंड का परिणाम सामने आ गया है। जिसमे जदयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हरा दिया है।
तारापुर विधानसभा का 29 राउंड की गिनती होनी है, जिसमे 17 राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है। आरजेडी – 46244, जेडीयू – 45763 मत प्राप्त किया है। 12 राउंड की गिनती का परिणाम आना अभी बांकी है।