किशनगंज जिले के पोठिया प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर पोठिया स्थित कांग्रेसीयों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के निर्देशानुसार, पोठिया प्रखंड अंतर्गत कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मास्टर एनामुल साहब के अध्यक्षता में मोदी सरकार की नियत और निति के खिलाफ देश में बेतहाशा बढ़ती पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की कीमतें के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आपको बताते चलें की किशनगंज के विधायक इजहरुल हुसैन के भाई अबसारुल हुसैन इस विरोध प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और मोदी सरकार के बढ़ती महंगाई के खिलाफ खुब नारेबाजी की अबसारुल हुसैन के साथ उपाध्यक्ष मो. रेहान साहब, उपाध्यक्ष श्री भुवेश जी, युवा सचिव मो. सैयद आलम जी, विधायक जी के छोटे भाई अबसारूल हुसैन जी, मो. अफाक जी, मो. हलीम जी, मो. कमरूल हुदा जी, मो. गफुर जी, श्री धूलिया जी ,मो. खालिक जी आदि एवं कई कार्यकर्ता और ग्रामीणों की भी उपस्थिति रहीं।