शनिवार को मो0 हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज, ठाकुरगंज के प्राचार्य कक्ष में पूर्णियां विश्वविद्यालय, पूर्णियां के आदेश के आलोक में कॉलेज के शासी निकाय चुनाव के तहत शिक्षक प्रतिनिधि पद पर चयन के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई। निर्धारित समय के अनुसार शनिवार को संध्या 04 बजे तक कॉलेज के 04 प्रोफेसरों ने अपना अपना नामांकन पर्चा प्राचार्य प्रो. मो मुजम्मिल हक के समक्ष दाखिल किया। इस बावत कॉलेज के प्राचार्य प्रो.मोमुजम्मिल हक ने बताया कि पूर्व में शासी निकाय की बैठक में लिए गए निर्णय तथा पूर्णियां यूनिवर्सिटी, पूर्णियां के आदेश के आलोक में कॉलेज के शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की गई। सर्वसम्मति से शिक्षक प्रतिनिधि का चयन न होने के कारण शनिवार 03 जुलाई को इच्छुक शिक्षकों से शिक्षक प्रतिनिधि पद के चयन के लिए आवेदन मांगा गया था जिसमें भुगोल के व्याख्याता प्रो.साजिद अकरम, जीव विज्ञान के व्याख्याता प्रो.रोशन जमीर, कॉमर्स के व्याख्याता प्रो.ए आर हैदर तथा इतिहास के व्याख्याता प्रो.लाल मोहम्मद कुल चार अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। 05 जुलाई सोमवार को नाम वापसी व आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख तय की गई हैं और 07 जुलाई को यूनिवर्सिटी से प्रतिनियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक की निगरानी में चुनाव कराए जाएंगे। वहीं इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान उक्त चारों अभ्यर्थियों के अलावे कॉलेज के विभिन्न विषय के व्याख्याता प्रो. जयशंकर प्रसाद सिंह, प्रो. नसीम अख्तर, प्रो. कमालुद्दीन, प्रो.रूमा कुंडू, प्रो. सज्जाद आलम, भौतिक विज्ञान के लैब इंचार्ज मो मंसूर आलम के अलावे कॉलेज के गैर-शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
फोटो:- नामांकन प्रक्रिया के दौरान मौजूद प्राचार्य प्रो. मो मुजम्मिल हक, कॉलेज के शिक्षकगण व कॉलेज कर्मी।