राजीव कुमार, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
वार्ड नंबर एक के स्थानीय नागरिकों द्वारा ब्लॉक रोड से ज़िलेबिया मोड़ तक लगे स्ट्रीट लाइट की समस्याओं पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी ठाकुरगंज को एक आवेदन दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर एक के वार्ड पार्षद को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया है कि ब्लॉक से ज़िलेबिया मोड़ तक लगे लाइट खराब अवस्था मे पड़ा है, पर वार्ड पार्षद अनसुना कर देते हैं। वार्ड पार्षद के इस मनमानी की वजह से शाम ढलते ही राहगीरों का चलना दुश्वार हो जाता है।
खराब लाइट की वजह से असामाजिक तत्वों द्वारा कई बार छिनतई की घटना हो चुकी है, जिससे स्थानीय नागरिक खासकर महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि माननीय नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश पासवान को दूरभाष पर बताया कि पुराना ब्लॉक से ज़िलेबिया मोड़ के बीच स्ट्रीट लाइट रात में नही जलने से वहां छिनतई की घटना प्रायः प्रायः होती रहती है, ओर सामने नवरात्रि पूजा में भीड़ की संभावना होने पर उस रास्ते में लोगो का आना जाना लगा रहेगा ! इस अंधेरा का फायदा कोई भी आपराधिक मानसिकता वाले लोग उठा सकते हैं इसलिए उस जगह पर लाइट का लगना अति आवश्यक है। कार्यपालक पदाधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि नगर में कुछ बिजली मिस्त्री द्वारा स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जा रहा है, आपकी आवेदन पर जल्द ब्लॉक रोड में लगे स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जाएगा। वार्ड नंबर एक के निवासी अमित कुमार वर्मा, गौरव गुप्ता, जनश्रुति कुमार, संदीप कुमार शर्मा, कृपा शंकर प्रसाद, चानो कुमारी, रोहन ताती, प्रीति कुमारी, साहेन रजा, बलराम कुमार, कृष्णा किसकु, बबलू कुमार पूरी सहित अन्य लोग जल्द से जल्द लाइट लगने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि आम लोगों को आवागमन में सुविधा हो।
