सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
राजस्थान में सीमा शुल्क विभाग ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री से 17 लाख 20 हजार की कीमत का सोना बरामद किया है। यह यात्री शारजाह (UAE) से एयर अरेबिया के विमान से आया था। उसने सोना छुपाने के लिए जो अचूक जगह चुनी थी, वह भी काफी चौंकाने वाली है। यात्री ने दो सूटकेस के पहियों में यह सोना छुपा रखा था।
छुपाई थीं सोने की छड़ें:-
सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त बीबी अटल ने बताया कि शारजहा से जयपुर आए एयर अरेबिया के विमान से यह यात्री उतरा था। स्कैनर में बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु होने का विभाग को शक हुआ। इसके आधार पर जब तलाशी ली गई तो यात्री के दो सूट केस के पहियों में छुपाकर लाये गये 342.630 ग्राम सोने की आठ ठोस छड़ें मिलीं। सोने की शुद्धता 99.99 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सोने की कीमत 17 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। बताया जाता है कि आरोपी विदेश में नौकरी करता है।