बीरबल महतो, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज-बहादुरगंज- अररिया राष्ट्रीय राजमा एनएच 327 ई पर पतलू चौक के समीप ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डोहर निवासी दिलशाद, डोहर मलानी निवासी निहाल अब्दुल तथा सोन्था निवासी मोहसिन शामिल हैं। सोमवार की रात ट्रक चालकों के साथ जबरन पैसा वसूलने तथा चाबी छीन कर बंधक बनाने का काम आरोपियों द्वारा किया गया था।घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता व थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार,थानाध्यक्ष कोचाधामन सुमन सिंह,प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष चन्द्र चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर कारवाई की घटना को लेकर अररिया जिला निवासी ट्रक चालक मो इम्तियाज ने बहादुरगंज थाने में ग्यारह नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि सभी आरोपी पतलू चौक पर ट्रक को चारपहिया वाहन एवम मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर रोकने के बाद मनमानी पैसे की मांग तथा चाभी छीनकर बंधक बनाकर रखा था।इसके पूर्व भी आरोपियों द्वारा अवैध रूप से पैसे की वसूली की गयी है।
घटना को लेकर दर्ज प्राथिमिकी में डोहर निवासी शहंशाह, मुस्लिम चौक निवासी बाबुल, सोहेल, जावेद व अनवर, गोआबाडी निवासी आजम, एलआरपी चौक निवासी तौसीफ तथा गुणा चौरासी निवासी असद रजा उर्फ मुल्ला के नाम शामिल है। घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि शेष आठ आरोपी पुलिस को देख घटनास्थल से फरार हो गया थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ट्रक चालक की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 341,323,342, 384,385,386,353,379,504,506 के तहत थाना कांड संख्या 219/21 दर्ज किया गया है मामले में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।वहीं गिरफ्तार अभियुकत्तों के पास से पुलिस को एक चाकू लगभग 3600 रुपये एवम तीन मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ है।